रांची(RANCHI): पीठौरीय थाना क्षेत्र में चाकू गोद कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.रविवार को पीठौरीय में जमीन पर कार्य करा रहे आजाद हुसैन को आबाद अंसारी ने चाकू गोद कर घायल कर दिया था. घायल अवस्था में उसे परिजनों ने उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी.इस मामले में मृतक के भाई ने पीठौरीय थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में 24 घंटे में पुलिस आरोपी आबाद अंसारी ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है.
इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पीठौरीय थाना क्षेत्र के ओएना गाँव में जमीन विवाद में आजाद हुसैन की हत्या की गई थी. उन्होंने बताया कि आजाद हुसैन और आबाद अंसारी दोनों जमीन के कारोबारी है.आजाद हुसैन अपनी जमीन को देखने गए थे. तभी वहां पर पहले से मौजूद आबाद अंसारी ने अपने पास से चाकू निकाल कर उसे गोद दिया.उन्होंने बताया कि चाकू गोदने के बाद वह फरार हो गाय था.घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था. इसे देखते हुए सामाजिक संस्था अमन ग्रुप ने आरोपी का पता लगाकर उनसे संपर्क कर आत्म समर्पण कराया है.
Recent Comments