धनबाद(DHANBAD): बच्चे आज काफी खुश थे. 9 दिन के समर कैंप में उन लोगों ने बहुत कुछ सीखा. उनके खाने-पीने की भी अच्छी व्यवस्था थी. समर कैंप के समापन का उन्हें थोड़ी तकलीफ तो जरूर थी लेकिन खुशी इस बात की थी कि 9 दिनों में उन लोगों ने कुछ सीख लिया है. कई के मन में आगे भी खेल गतिविधियों में शामिल होने की इच्छा हुई है. हो सकता है कि इन्हीं बच्चों में से कोई आगे चलकर बड़ा खिलाड़ी निकल जाए. टाटा स्टील ने यह आयोजन किया था. टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया डिवीजन द्वारा भेलाटांड़ फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित 9 दिवसीय चिल्ड्रेन समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार ठाकुर, हेड, सिजुआ कोलियरी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील उपस्थित थे. समर कैंप, जिसमें तीरंदाजी, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसी खेल गतिविधियां शामिल थीं, का आयोजन सिजुआ के आसपास के 15 से अधिक स्कूलों के सहयोग से किया गया था.
समापन समारोह में 300 से अधिक स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
समापन समारोह में 300 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र और एक जर्सी प्रदान की गई. इस अवसर पर सभी कोचों को सुरक्षित और सफल समर कैंप आयोजित करने में उनके दिल से समर्थन और समर्पण के लिए टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर, कम्युनिटी डेवलपमेंट , टीएसएफ, सीसी सदस्य मनु महतो और गिरीश महतो, (दोनों सीसी सदस्य), सोनू श्रीवास्तव, विधायक, बाघमारा के प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments