जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : शहर में इन दिनों मोबाइल छिनतई और लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. पुलिस ने गुरूवार को इस मामले में तीन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल और 3 लाख रुपए बरामद किए है.
पेशेवर अपराधी
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए तीनों अपराधी में एक पेशेवर अपराधी भी शामिल है, जो इससे पहले भी लूट और अपहरण के मामले में जेल जा चुका है. बता दें कि गिरफ्तार सभी अपराधी घर का ताला तोड़कर बल्कि खुले हुए घर में प्रवेश कर इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर भागने में सफल होते थे. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments