धनबाद(DHANBAD) झरिया पुलिस के हाथ इलाके का शातिर अपराधी लालकेशिया लग गया है. पुलिस लगातार उससे  पूछताछ कर रही है. लालकेशिया  के झरिया में होने की सूचना झरिया पुलिस को मिली थी. पुलिस उसके खोजबीन में निकली, तभी टाइगर जवान अरुण कुमार जायसवाल और अजय कुमार यादव की नजर उस पर पड़ी.  जैसे ही दोनों जवान उसे पकड़ने के लिए पहुंचे, लालकेशिया ने अस्तुरा  से हमला बोल दिया, जिससे एक जवान अरुण जयसवाल का के बाएं हाथ का अंगूठा कट गया. उनका इलाज अभी चल रहा है. 

हमले के बाद भी हिम्मत नहीं हारी 

हमले के बाद भी जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और शातिर अपराधी को धर दबोचा. पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. घायल जवान के बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है.  लालकेशिया  के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है. वह पूर्व में झरिया थाने से हथकड़ी के साथ भाग गया था, जिसे बाद में पुलिस पकड़ी. हाल के दिनों में घटित अन्य अपराधिक घटनाओं में भी उसके शामिल होने का  अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह