रांची(RANCHI): राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल में आज यानी सोमवार को इचागढ़ निवासी 35 वर्षीय अहमद रजा के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण शहर के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.एस अली ने किया. इस संबंध में डॉ. अली ने बताया कि इचागढ़ निवासी मरीज अहमद रजा कूल्हे (हिप ज्वाइंट) के फ्रैक्चर से परेशान था.
बता दें कि कई जगहों पर दिखाने के बाद मरीज सदर अस्पताल में डॉ. एस अली के संपर्क में आया. उन्होंने मरीज को कूल्हे के प्रत्यारोपण की सलाह दी. मरीज और उनके परिजनों की सहमति पर डॉ. एस अली ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अहमद रजा के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया. मरीज के ऑपरेशन में निश्चेतक (एनेस्थेटिस्ट) डॉ. नीरज कुमार सहित पारा मेडिकल टीम ने सहयोग किया.
वहीं, डॉ. अली ने बताया कि सदर अस्पताल में हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने में सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार और अधीक्षक डॉ. एके खेतान का महत्वपूर्ण योगदान है. उक्त दोनों चिकित्सकों के सहयोग के बिना इस प्रकार की जटिल ऑपरेशन करना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि अमूमन कूल्हे के प्रत्यारोपण में मरीजों को निजी अस्पतालों या अन्यत्र इलाज कराने पर दो से ढाई लाख रुपए का खर्च आता है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत उक्त मरीज के कूल्हे का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक बगैर खर्च के किया गया है. गौरतलब है कि नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉ. एस अली को आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकतम मरीजों का इलाज करने के लिए सम्मानित किया था.
Recent Comments