दुमका (DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना से महज 200 मीटर दूर. बाज़ार स्थित टायर दुकान से एक युवक टायर चुरी कर भाग रहा था. जिससे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी चोर का नाम गणेश राय बताया जा रहा है.
इस बाबत टायर दुकान के मालिक पवन दास ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें लिखा है कि दोपहर जब अपने दुकानदारी में व्यस्त था. उसी वक्त एक युवक आया और धीरे से टायर निकाल कर भागने लगा. लोगों की नजर उस पर पड़ गई और चोर-चोर कहकर लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. भाग रहे टायर चोर को सभी ने मिलकर पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम गणेश राय बताया और कहा कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो गांव का रहने वाला है. दुकानदार के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर कर उसे जेल भेज दिया.
रिपोर्ट. पंचम झा
Recent Comments