टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है. यहां बादल फटने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है. इसमें 13 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. इसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. अभी कोई संख्या सामने नहीं आई है. वहीं घटना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. वहीं बिगड़ते मौसम को देखते हुए आमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गयी है.
श्रद्धालुओं के बीच मचा हाहाकार
वहीं बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया. इसकी चपेट में कई लोग आ गए थे. राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें वहां देख रही हैं कि कुछ लोग बह तो नहीं गए. जानकारी के मुताबिक, यहां बालटाल का रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी. वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.
Recent Comments