टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए जाने के बाद सभी से मिलने प्रियंका गांधी पुलिस थाने पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें:
क़रीब 200 मीटर लंबी सुरंग बनाकर उड़ा लिये करोड़ों रुपए के तेल, जानिये कैसे हुआ खुलासा
दरअसल, ईडी ने आज यानी 13 जून को राहुल गांधी को अपने दफ्तर बुलाया है. जहां उनसे पिछले एक घंटे से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. मामला नेशनल हेराल्ड से जुड़ा मनी लौंडरिंग का है. इसी के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अन्य कांग्रेसी सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
पैदल मार्च करते निकले थे सभी नेता
राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए ईडी ऑफिस के लिए निकले थे. इस दौरान उनके साथ तमाम कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे. मगर, ईडी ऑफिस से एक किमी पहले ही इन सभी नेताओं को रोक दिया गया. जिसके विरोध में ये सभी नेता सड़क पर भी धरना पर बैठ गए. इसके बाद इन सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, राहुल गांधी बाद में कार से ईडी ऑफिस पहुंचे. उनके सतह प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. इसके बाद प्रियंका गांधी इन सभी से मिलने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. पुलिस ने और जिन नेताओं को हिरासत में लिया है उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, पीएल पूनिया, गौरव गोगोई, मीनाक्षी नटराजन सहित कई नेता शामिल हैं.
Recent Comments