टीएनपी डेक्स(TNP DESK):  महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हात्याकांड का आरोपी शूटर संतोष जाधव को हिरासत में ले लिया है. उन्हें 20 जून तक रिंमाड पर जेल भेज दिया है. बता दें कि साथ ही इस हत्याकांड में शामिल एक संदिग्ध जाधव के सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अतिरिक्त महानिदेशक कुलवंत कुमार सारंगल इस अहम गिरफ्तारी को लेकर मीडिया को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं.

सिंगर मूसेवाला को 6 बार छू कर मौत निकल चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने बताया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई गिरोह के सदस्य जाधव को 2021 में पुणे जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले में लिया गया था.  वह एक साल से फरार था. आपको बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में सिदधू मूसेवाला के एक चचरे भाई और एक मित्र भी घायल हे थे. बता दें कि मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहें थे. और मूसेवाला 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थायी रुप से कम कर दी थी. पंजाब पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्याके पीछे  लॉरेंस विश्रोई गिरोह का बड़ा हाथ है. बता दें कि गिरोह के सदस्य कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.   

शूटर जाधव को पुणे पुलिस ने किया गिफ्तार

बता दें कि नागनाथ सूर्यवंशी का नाम मुसेवाला हत्याकांड में चर्चा में आया था. बता दें कि पुणे में ग्रामीण पुलिस ने अपनी तलाशी तेज करते हुए 2021 हत्याकांड के बाद शूटर जाधव को पनाह देने के आरोपी सिदेधशा कांबले उर्फ महाकाल को भी पुलिस गिरफ्तार कर ली है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने भी उनसे पूछताछ की थी. बता दें कि मुंबई पुलिस ने पटकथा लेखक (स्क्रिप्ट राइटर) सलीम खान और और उनके बेटे एक्टर सलमान खान को धमकी भरे पत्र के संबंध में भी महाकाल से पूछताछ की गई है. फिलहाल पुणे पुलिस शूटर जाधव का पता लगाने के लिए पिछले सप्ताह कई टीमों को गुजरात और राजस्थान भेजा था.  

कॉपी- सुषमा कुमारी