टीएनपी डेक्स(TNP DESK): 8 वां अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस 21 जून को है.  इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देशवासियों से की है. मोदी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कुछ ही दिनों बाद दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. मेरा आग्रह है कि आप सभी योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं.'

मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया है., जिसमें 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनकी उन टिप्पणियों के अंश भी हैं, जिसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. 


पीएम ने और क्या कहा 
सोमवार को कहा कि योग ने विश्व स्तर पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. नेता, खिलाड़ी, उद्यमी और अभिनेता सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं. अपने विचार भी साझा करते है. 


कॉपी : सुषमा कुमारी