टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा के अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्य विधानसभा सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री धामी चंपावत विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.

55 हजार से अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

मालूम हो कि खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट खाली की थी. उपचुनाव में मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों के 94 फीसद से विधानसभा चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है.

पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेते हुए ये कहा

पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने के बाद संकल्प दोहराया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होगा. सरकार इसके लिए मजबूत और दृढ़ संकल्पित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को खटीमा में हुआ.उनका पैतृक गांव हरखोला (कनालीछिना ब्लॉक), पिथौरागढ़ जिला, उत्तराखंड है.उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध में स्नातक और मास्टर डिग्री की. इसके अलावा वकालत और डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से किया है. उनके पिता शेर सिंह धामी  सेना में थे और सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.उनकी माता का नाम बिशना देवी है. पत्नी गीता धामी और उनके दो पुत्र दिवाकर और प्रभाकर हैं.उन्होंने भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में शुरुआत की.आज वे उत्तराखंड के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं.