टीएनपी डेस्क (TNP DESK): ऐसे समय जब हर सेक्टर में जॉब (Job) का टोटा है, करोड़ों युवाओं की कोराना काल ने नौकरी छीन ली. वहीं करोंड़ों ने रोजगार की चिंता ही छोड़ दी. यह खबर गर्मी में बारिश की तरह है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने बंपर नौकरियों (Bumper Vacancy) का एलान किया है. इसकी जानकारी PMO कार्यालय ने स्वयं ट्वीट करके दी है. जिसमें अगले डेढ़ साल में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही गई है. इसपर कांग्रेस ने तंज़ कसते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देने वाले लाख पर आकर टिक गए.
इसे भी पढ़ें:
क्या है National Herald का पूरा मामला, सिलसिलेवार जानिये
मोदी ने दी सौग़ात
केंद्र की इस घोषणा को युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सौगात माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों (Ministry & Department) को 'मिशन मोड' के तहत काम करने की ताकीद की है. नौकरियों की स्थितियों के बारे में समीक्षा करने के बाद अगले 1.5 साल में 10 लाख नियुक्ति की खबर है. कैबिनेट सचिवों को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री के सुझाव पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया गया था.
वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 14, 2022
8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियाँ ।
अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे।
60 लाख पद तो केवल सरकारों में ख़ाली पड़े हैं,
30 लाख पद केंद्रीय सरकार में ख़ाली पड़े हैं।
जुमलेबाज़ी कब तक? pic.twitter.com/GYTbudgWUf
कांग्रेस ने क्या कहा
कांग्रेस ने मोदी सरकार की इस घोषणा पर कटाक्ष किया है. महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. जिसमें लिखा है, हर साल 2 लाख नौकरियां देने का वादा था, जिस हिसाब से 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां देनी चाहिए थ. अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे. इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कि जुमलेबाजी कब तक?
Recent Comments