टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है. सुबह जहां साढ़े तीन बजे तक ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ की. वहीं लंच के बाद फिर से राहुल गांधी ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं. लगातार हो रही पूछताछ से कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हैं, और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
कई Election में भाग्य आज़मा चुके लालू यादव लड़ेंगे अब राष्ट्रपति चुनाव, आज करेंगे नामांकन
विरोध कर रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन या धरना के लिए कांग्रेस ने अनुमति नहीं ली है, फिर भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा 144 लागू की गई है, फिर भी कांग्रेसी कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.
“देशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा”
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि पुलिस पर एफआईआर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता शाम 4 बजे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं बता दें कि सुबह जब राहुल गांधी ईडी ऑफिस के लिए निकले तो कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. कई कार्यकर्ता खासकर महिला कार्यकर्ता पुलिस से भी भीड़ गई. पूछताछ के पहले दिन से ही विरोध में कांग्रेस सड़क पर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था.
Recent Comments