टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लग गई हैं. इस चुनाव में विपक्ष भाजपा के खिलाफ एकजुट हो चुका है. बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता एनसीपी प्रमुख शरद पवार कर रहे थे. बैठक में सभी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिलकर एक उम्मीदवार देने के पक्ष में सहमति जताई है. उम्मीदवारी के तौर पर शरद पवार के नाम की भी सिफारिश हुई. हालांकि, उन्होंने ने इस पर अभी हामी नहीं भरी है. करीब 2 घंटे की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने गोपाल गांधी और फारुक अब्दुल्ला का नाम भी प्रस्तावित किया। शरद पवार ने बताया कि नाम पर रायशुमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस ने ED को दी ताक़त, आज उसी के लिए बन गई मुसीबत - जानिये क्या है PMLA

सभी दलों ने की जॉइन्ट प्रेस कान्फ्रेन्स

इस बैठक के बाद सभी दलों की ओर से जॉइन्ट प्रेस कान्फ्रेन्स की गई. इसमें ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक में शामिल सभी दलों के नताओं में आम सहमति बनी है कि जो भी विपक्ष का उम्मीदवार होगा, उसे सभी विपक्षी दल समर्थन देंगे. इस पर सभी से चर्चा भी की जाएगी. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने वाला है, इसका नामांकन आज से शुरू हो चुका है.     

बैठक में 16 दल के नेता शामिल

बैठक में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआईएमएल, आरएसपी, शिवसेना, एनसीपी, राजद, एसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जद (एस), डीएमके, आरएलडी, सपा, आईयूएमएल और झामुमो आदि 16 दल के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया. न्योता न मिलने पर मजलिस के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नाराज व्यक्त की है.