टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सेना में चार वर्षीय अनुबंध बहाली वाली केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का समूचे देश में विरोध हो रहा है. पहले साढ़े 17 साल से 21 साल इसमें बहाली की उम्र रखी गई थी, उसे संशोधित कर सरकार ने 21 से 23 वर्ष कर दिया, लेकिन विरोध का ताप बढ़ता ही जा रहा है इस बीच आज गृह मंत्रालय ने बड़ा एलान किया है. जिसमें कहा गया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को 4 साल की सेवा के बाद CAPFs और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसमें भर्ती के लिए अग्निवीरों को तय उपरी आयु सीमा से 3 साल की छूट दी जाएगी.
इस संबंध में गृह मंत्रालय ने किया ट्वीट
गृह मंत्री के कार्यालय से इस संबंध में दो ट्वीट किये गए हैं. पहले ट्वीट में लिखा गया है , ‘‘गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया है.’’ दसरे ट्वीट में गृह मंत्रालय ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है. इसके अलावा, ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.’’
Recent Comments