रांची (RANCHI): सेना में चार वर्ष की बहाली वाली अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हो रहा है. कई जगह विरोध ने हिंसक रूप ले लिया है. इसी के विरोध में 18 जून को बिहार बंद था, उस दौरान हिंसा की सबसे अधिक खबरें सामने आईं. अब 20 जून को भारत बंद की सूचनाएं चल रही हैं. हालांकि किसी भी संगठन की ओर से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हर जगह सिर्फ यही खबर चल रही है कि कुछ संगठनों ने सोमवार को बंद का एलान किया है.
इसे भी पढ़ें:
इधर, भारत बंद के कारण ऐहतियातन झारखंड सरकार ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने आदेश जारी किया है. आदेश की प्रति DEO और DSE को भेजी गई है.
Recent Comments