टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. तीनों सेनाओं ने बहाली के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. आज तीनों सेना की ओर संयुक्त प्रेस कान्फ्रेन्स की गई. इसमें बताया गया कि थल सेना में भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. वहीं भारतीय नौसेना की ओर से बताया गया कि 25 जून तक इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टर मिनिस्ट्री तक हमारा एडवर्टाइजमेंट पहुंच जाएगा. वहीं भारतीय वायु सेना ने पहले ही 24 जून की तारीख की घोषणा कर रखी है.

देश भर में होगी रैली

Adjutant General लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने बताया कि थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद से अभ्यर्थी एप्लिकेशन भेजना शुरू कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आर्मी की पहली रैली अगस्त के दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी. रैली में पहले की तरह ही फिज़िकल और मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद एन्ट्रेस एग्जाम होगा. इसके आधार पर मेरिट तय होगा. उन्होंने बताया कि अगस्त से लेकर नवंबर तक दो बैच में रैलियां होंगी. पहले प्लॉट में 25000 अग्निवीरों की बहाली होगी. उन्होंने बताया कि देश के हर कोने और हर गांव गांव में रैलियां आयोजित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें:

अग्निपथ योजना के तहत बहाली के लिए भारतीय वायु सेना ने जारी की गाइडलाइंस,  भर्ती होने से पहले जानिए सारे नियम

शुरुआत में होंगे 40 से 50 हजार सैनिकों की बहाली

वहीं नेवी की बात करें तो 21 नवंबर को पहला अग्निवीर का बैच आईएनएस चिल्का उड़ीसा में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. नेवी में महिलाओं की भी भर्ती होगी. सेना के द्वारा बताया गया कि अगले चार से पांच सालों में 50 से 60 हजार सैनिकों की बहाली की जाएगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 90 हजार से 1 लाख तक किया जाएगा.