टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में सियासत का नया रूप देखने को मिल रहा है.यहां राजनीतिक उठा पटक शुरू हो गई है. 20 जून यानी सोमवार को एमएलसी चुनाव में फिर भाजपा ने शिवसेना नेतृत्व वाली एमवीए गठबंधन को झटका दिया है. मंगलवार को शिवसेना के 25 विधायक गुजरात पहुंच गए हैं. उनके साथ शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे भी हैं. वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी फोन नहीं उठा रहे हैं.

CM का फोन तक नहीं उठा रहे शिंदे

शिंदे महाराष्ट्र में शिवसेना नेता के वरिष्ठ नेता हैं और सरकार में शहरी विकास मंत्री भी हैं. बताया जा रहा है कि उनका मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुजरात के सूरत शहर में किसी होटल में रुके हुए हैं. शिंदे से दरअसल शिवसेना का संपर्क नहीं हो रहा है. बताया जा रहा कि शिंदे 'ऑउट ऑफ रीच' हो गए हैं. उद्धव सरकार की मुश्किल बढ़ते दिख रही है. 

भाजपा ने कहा- सरकार की उल्टी गिनती शुरू

भाजपा आलाकमान चीजों पर नजर रखे हुए है. भाजपा नेता किरीट सोमैय्या ने कहा कि उद्धव सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इधर, सियासी उथल-पुथल केबीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है. उद्धव भी किसी तरह की आशंका से घबराकर मुंबई में शिव सेना की बैठक करने जा रहे हैं.

नहीं आएगा कोई भूकंप... शिव सेना
इन बसके बीच शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि कोई भूकंप नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी कोशिश कर चुकी है, लेकिन इस बार भी सफल नहीं होगी. महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि महाराष्ट्र सरकार को कुछ होगा. इसके साथ ही, राउत ने कहा कि सभी विधायक जल्द वापस लौटेंगे.

यह भी पढ़ें% 

मोदी वाले बयान के लिए दीपक प्रकाश और संजय सेठ ने सुबोधकांत को घेरा