टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्ष की ओर से घोषित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का एलान किया है. इस बात की जानकारी आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार एक प्रेसवार्ता के दौरान दी. सिंह ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. जिसके बाद विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का निर्णय लिया गया.
सिंह ने कहा कि हम भाजपा के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का भी सम्मान करते हैं लेकिन इस चुनाव में हम लोग विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देंगे.आम आदमी पार्टी के सारे सांसद और विधायक 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना वोट यशवंत सिन्हा को देंगे.
Recent Comments