टीएनपी डेस्क(TNP DESK): डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का जबसे पोस्टर रिलीज हुआ है. तब से ही इसका विरोध हो रहा है. इस पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही उनके एक हाथ में सतरंगा झण्डा भी है, जो LGBTQ समुदाय को प्रदर्शित कर रहा है. विरोध के बाद ट्विटर ने लीना के इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इसके बाद लीना ने एक और तस्वीर शेयर की है. इस बार इस तस्वीर में भगवान शंकर और माता पार्वती को सिगरेट को पीते हुए दिखाया गया है. इससे फिर से लीना ट्रोल हो रही हैं.

बीजेपी ने किया विरोध

राजनेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लीना पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है. हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता?, हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद? शहजाद पूनावाला ने इसके आगे लिखा है कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC उनको सपोर्ट कर रही है. बीजेपी नेता ने महुआ मोइत्रा पर भी तंज कसा और कहा कि अबतक TMC ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है.

बता दें कि काली माता के विवादित पोस्टर के खिलाफ लीना के खिलाफ देश के कई राज्यों में एफआईआर हुआ है. लीना एक डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपनी हालिया फिल्म काली बनाई है. इसी फिल्म के पसोटेर से ये पूरा विवाद शुरू हुआ है.