टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. इससे चिंता बढ़ गई है. दुनिया के अनेक देशों में मंकीपॉक्स के मामले आए हैं. यह केस केरल में मिला है. इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आ चुके हैं. केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल के कन्नूर से मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि की है. राज्य सरकार इसको लेकर एलर्ट हो गई है.

पहले भी एक मरीज पाया गया है पॉजिटिव

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोल्लम जिले के एक 35 वर्षीय व्यक्ति, जो मध्य पूर्व के एक देश से आया था, मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया और उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही मंकीपॉक्स के संबंध में एलर्ट जारी किया है.सभी राज्यों को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया है.दूसरे देशों में मंकीपॉक्स से मौत हुई है.