टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजधानी दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा हो गया. इलाके के एक गोदाम का दीवार अचानक गिर गया. इससे 6 मजदूरों की दब कर मौत हो गई. अभी भी कई लोगों के फंसने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. अभी तक 10 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी घायलों का इलाज राजा हरीशचंद्र हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. इस मामले में बताया जा अर्ह है कि कई बार शिकायत दी गई थी. बावजूद डीएम और एसडीएम कार्यालय की ओर से अवैध गोदामों के निर्माण को नहीं रोका जा रहा है.