टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में भाजपा ने अगले दो साल में 18 राज्य का विधानसभा चुनाव के  अलावा लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता हासिल करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.अगर यह मास्टर प्लान काम करता है तो 11 राज्यों में भाजपा अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो जाएगी. वहीं, उसे सात नए राज्यों की सत्ता भी मिल जाएगी, जहां अभी भाजपा विरोधी राजनीतिक दल सत्ता में हैं.

इस वर्ष के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं. इन दोनों राज्यों में अभी भाजपा की सरकार है.ऐसे में चुनाव के लिए पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. साल 2023 में देश के नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.इनमें त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं.

साल 2024 में सात राज्यों में चुनाव होने हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड शामिल हैं. इनमें से हरियाणा, महाराष्ट्र को छोड़कर भाजपा की कहीं भी सरकार नहीं है.18 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ भाजपा की नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी है.भाजपा लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की कोशिश में है.