टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता राज बब्बर को दो सालों की सजा हुई है. उन्हें एमपी/एमएलए कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. सजा के साथ ही कोर्ट ने उन पर 8500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
बता दें कि राज बब्बर को जिस मामले में सजा हुई है. वह मामला 1996 का है. उस समय वह समाजवादी पार्टी के नेता थे. दरअसल, राज बब्बर पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव के दौरान बूथ में घुसकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की थी और साथ ही में पोलिंग एजेंट के साथ दुर्व्यवहार भी किया था.
उपरी अदालत में करेंगे अपील
राज बब्बर के खिलाफ मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने 2 मई, 1996 को वजीरगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस शिकायत में सपा प्रत्याशी राज बब्बर के साथ अरविन्द यादव समेत कई लोगों का नाम शामिल था. हालांकि, राज बब्बर को जमानत मिल गई है. वहीं एमपी एमएलए कोर्ट के इस फैसले के बाद राज बब्बर ने कहा है कि वह ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.
Recent Comments