टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - दिल्ली की केजरीवाल सरकारमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापा पड़ा है.यह छापा सीबीआई ने डाला है. इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है.उन्होंने कहा है कि सीबीआई का स्वागत है. मनीष सिसोदिया के आवास समेत 20 स्थानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.

इधर मनीष सिसोदिया ने कहा कि अच्छे काम करने वालों को इसी तरह से परेशान किया जाता है.शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने जो अनुकरणीय उदाहरण पेश किए हैं. उससे केंद्र सरकार घबराई हुई है अच्छे काम उन्हें पसंद नहीं है. यही कारण है कि उन लोगों को परेशान किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने यह कहा है कि पहले भी स्वास्थ्य मंत्री को परेशान किया गया. इससे सरकार नहीं घबराएगी. लोगों का प्यार मिल रहा है. इसलिए अच्छे काम जारी रहेगा.