टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल रोजाना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के अजीबोगरीब खबरें सुनने और देखने को मिलती है. जिसको सुनकर कभी तो हंसी निकल जाती है तो कभी-कभी इतना गुस्सा आता है कि आखिर लोगों को हो क्या जाता है कि अपना ही हंसता खेलता परिवार छोड़कर लोग दूसरे के प्यार में अपना घर बर्बाद कर लेते है. आज हम आपको एक ऐसे ही हैरान करनेवाली घटना के बारे में बतानेवाले है, जहां पत्नी के फरार होने के बाद पति ने कुछ ऐसा किया कि लोग चौक गए.
दिल दहला देगा मामला
आपको बता दे कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के थाना टप्पल क्षेत्र के जलालपुर गांव का है. जहा संजय सिंह की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिवार वालों के लाख समझाने के बाद वह वापस तो आ गई लेकिन उसके बाद संजय सिंह ने एक ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया जिससे पूरे गांव में हडकंप मच गया. जहां पीड़ित पति ने फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
अपनी पत्नी और ससुराल वालों से काफी पीड़ित था युवक
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पति संजय सिंह जलालपुर गांव के रहनेवाले है. जो अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों से काफी दिनों से परेशान चल रहे है.इनका आरोप कि पत्नी अनीता और उसके ससुराल वाले आये दिन उसे अलग-अलग तरीके से परेशान करते है. जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की कोशिश की है. वायरल वीडियो में संजय सिंह ने कहा कि वह अपने होश में है और आत्महत्या कर रहा है. उसके जाने के बाद उसके परिवार वालों को परेशान ना किया जाए. वहीं अपनी पत्नी अनिता और ससुराल वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
14 साल पहले हुई थी संजय सिंह की शादी
वायरल हो रहा है वीडियो में संजय सिंह ने बताया है कि 14 साल पहले उसकी शादी अनीता से हुई थी. जिसकी चार बेटियां भी है. 6 अगस्त 2025 को उसकी पत्नी गांव के एक युवक के साथ भाग गई थी. इसके बाद उसकी पत्नी के घरवालों ने उसे ढूंढ़ा और वापस उसके घर लाकर पहुंचा दिया. हालांकि उसकी पत्नी उसके साथ रहने के लिए राजी नहीं है. वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है लेकिन उसके घर वाले जबरदस्ती पत्नी को इसके साथ रखना चाहते है. इन सब परिस्थितयों के दबाव में आकर वो आत्ममहत्या कर रहा है.
संजय सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है
जहर पीने के बाद संजय सिंह ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसके भाई ने डायल 112 को सुचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजय को गंभीर हालत में खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. इलाज के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूती हुई है
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फेसबुक लाइव वीडियो को भी लेकर जांच के लिए भेज दिया है. जिसमे संजय सिंह ने अपने आत्महत्या करने की वजह बताई थी. पुलिस का कहना है कि जो भी इसके पीछे जिम्मेदार होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि सुसाइड का ये लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Recent Comments