धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरवाअड्डा थाने में गहने और नगदी हजम करने की कोशिश का एक रोचक मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई  है. मामला पैसा और गहनों का है. दरअसल, यादवपुर  में शनिवार को एक लेडिस पर्स गिर गया था. सोमवार को वह मिला, पर्स में लगभग एक लाख रुपए के सोने के जेवर और 27,000 रुपए नगद थे. लेकिन जो पर्स बरामद हुआ, उसमे इतने नहीं थे. वह यादवपुर निवासी एक महिला का बताया जाता है. जानकारी निकल कर आई है कि वह महिला, एक अन्य महिला के साथ यादवपुर से स्कूटी से बैंक मोड़ जा रही थी.  

महिला स्कूटी से जा रही थी तो पर्स गिर गया था 

इस दौरान गांव से कुछ दूरी पर जेवर और रुपए से भरा पर्स गिर गया. एक सवारी टेंपो में सवार लोगों की नजर इस पर पड़ी. टेंपो में सवार एक महिला ने उस बैग को उठाया और रख लिया. फिर टेंपो में सवार लोगों के कहने पर महिला ने उस पर्स को दूसरे को दे दिया. फिर टेंपो में सवार लोगों ने उक्त जेवर और रुपए बाद में आपस में बांट लेने का फैसला किया. कुछ दिनों दिनों तक टेंपो में सवार किसी ने इसकी चर्चा कहीं नहीं की. लेकिन धीरे-धीरे बात फैलने लगी. सोमवार को जब इस बात का पता चला तो महिला के परिजनों ने बरवाअड्डा  पुलिस को सूचना दी और ऑटो चालक के बारे में बताया. उसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक के जरिए सभी सवारियों को बुलाया.  

सोमवार को पुलिस ने जब थाना बुलाया तो खुला भेद 

सोमवार की शाम महिला के पिता गांव के लोगों को लेकर  थाना पहुंचे, फिर टेंपो सवार महिला पुरुष भी पर्स लेकर थाना पहुंचे. महिलाओं ने पर्स में तीन सोने के जेवर और ₹20000 ही होने की बात कही है. इस पर पुलिस ने पर्स को जब्त कर लिया है. दोनों पक्षों को फिर थाना बुलाया गया है. इधर यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. टेंपो पर सवार महिलाओं ने गहने और नगद राशि को हजम कर जाने की सोची लेकिन उनके इस मनसा पर तो तूषारापात हो गया और अब उन्हें आज नहीं तो कल सब कुछ लौटना पड़ेगा. पुलिस  इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है. देखना है इसका अंतिम परिणाम क्या सामने आता है?

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो