टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अक्सर आप लोगों ने फिल्मों में हीरो को स्टंट करते हुए देखा होगा. जहां हीरो कभी बहुत ही ऊँचाई से कूद जाता है तो कभी दो गाड़ी को हवा में उछालता है.जो पूरी तरह से फेक होता है या बीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत से ऐसे बेवकूफ लोग हैं जो असल जीवन में ये सब करके हीरो बनने की कोशिश करते हैं और अपनी जान गवा बैठे है.एक ऐसा ही स्टंड का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जहां हीरो बनने की कोशिश कर रहा है एक युवक अपनी हदियां तुड़वाकर बैठ जाता है.
वायरल वीडियो काफी दिल दहला देने वाला है
वायरल वीडियो काफी ज्यादा दिल दहला देने वाला है. जो भी से देखेगा एक मिनट के लिए सन्न रह जाएगा, क्योंकि वीडियो है ही इतना खौफनाक.वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल के नीचे से बहुत सारी गाडि़यां पार हो रही है और पुल के ऊपर एक लड़का चढ़ता है जिसे देखकर लोगों को यह अंदाज हो जाता है कि वह शायद कुछ उल्टी सीधी हरकत करने वाला है, जिसे देखकर लोग उसे रोकने की कोशिश करते है लेकिन उस पर हीरो बनने का भूत सवार होता है और वह उछालकर एक ट्रक के ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन ट्रक आगे पार हो जाता है और लड़का जैसे ही सड़क पर गिरता है उसका भर्ता 1 सेकंड के अंदर ही बन जाता है.
फेमस होने के चक्कर में जान जोशिम में डाल देते है युवक
आपको बताये कि फिल्मों में दिखाया जानेवाले स्टंट पूरी तरह से कल्पनिक होते है, जिसे लेकर डिस्क्लेमर भी लिखा जाता है, लेकिन फिर भी लोग नहीं समझते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल देते है.जिसका जीता जागता उदाहरण यह वायरल वीडियो है.लड़के की एक गलती की वजह से उसकी जान एक सेकंड के अंदर ही ख़तरा में पड़ गई. सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी ज्यादा शेयर कर रहे है.
वीडियो पर काफी ज्यादा कमेंट किया जा रहा है
इस वीडियो को इंस्टा पर@Ldphobiawatch नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.जिसको लोग काफी ज्यादा लाइक कर रहे है. वहीं इस पर काफी कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा है की स्टंट करने का यह बुखार उतर गया होगा अब सही से खड़े भी नहीं हो पाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा स्टंट कौन करता है भाई.वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.
Recent Comments