टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रोज़ाना एक से एक अपराधिक घटनाओं के बारे में सुनने और देखने को मिलता है,लेकिन आज हम जिस हैवान पति के बारे में बतानेवाले हैं वह काफी ज्यादा खौफनाक है. जहां एक कलयुगी पति ने पहले तो अपनी पत्नी के दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी, फिर शव को घर में ही गाड़ दिया. वहीं रात भर उसी के ऊपर खटिया बिछाकर सोया रहा. और सुबह उठकर लोगों में अफ़वाह फेला दी कि उसकी बीवी कहीं भाग गई है.
कहां का है मामला
आपको बता दें कि यह पूरी दिल दहला देने वाली घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है. जहां वारिनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में एक दरिंदे पति ने मामूली से विवाद की वजह से अपनी पत्नी की गला घोंटकर पहले हत्या कर दी और फिर उसको घर में ही गाड़ दिया. दरिंदा का जब इससे भी मन नहीं भरा तो वह उसी के ऊपर खटिया बिछाकर सो गया और लोगों को शक न हो इसलिए उसने अफवाह फेला दी कि उसकी बीवी किसी के साथ भाग गई है.
पुलिस ने बरामदे से शव को खोदकर निकाला बाहर
आरोपी के इस अफ़वाह से पर लोगों को भरोसा नहीं हुआ और लोगों को शक हुआ तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस जब जांच करने आई तो बरामदे में से शाव को खोदकर बाहर निकला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है
वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुछताछ में आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि उसने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और घर में ही गाड़ दिया था ताकि किसी को शक ना हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहिउद्दीनपुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी पलटन राम के रूप में की गई है.
Recent Comments