टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के मौजूदा चीफ जस्टिस यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी यानी देश के अगले CJI के लिए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है. CJI ने नाम की सिफारिश केंद्र को भेजने से पहले आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की मीटिंग बुलाई गई थी. आपको बता दें कि देश के मौजूदा सीजेआई ही अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने वाला औपचारिक पत्र सरकार को भेजते हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने ही CJI यू यू ललित से अगले सीजेआई के नाम की सिफारिश मांगी थी. देश के वर्तमान सीजेआई यू यू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर तक है. भारत की परंपरा है कि CJI दूसरे वरिष्ठतम जज के नाम की सिफारिश सरकार को भेजते हैं. अभी जस्टिस यूयू ललित के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ दूसरे वरिष्ठतम जज हैं.
Recent Comments