पटना(PATNA): महाराष्ट्र में शिवसेना के बगावत को लेकर लोजपा नेता चिराग पासवान ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खुद को उनका 'हनुमान' बताने वाले चिराग ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को दबाने का काम कर रही है. चिराग पासवान आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने हाजीपुर पहुंचे थे. चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज उद्धव ठाकरे के साथ जो हो रहा है, वही मेरे साथ भी हुआ था, जब मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को तोड़ने का काम करवाया गया था.
यह भी पढ़ें:
मानना पड़ा बांका एसपी का निर्देश: प्रेमिका करिश्मा का हुआ सिपाही मिथिलेश
शिवसेना और ठाकरे परिवार की वजह से हैं एकनाथ शिंदे
चिराग पासवान ने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस को तोड़कर बीजेपी ने सरकार बनायी. मणिपुर, मध्यप्रदेश की चुनी हुई कमलनाथ सरकार को गिराकर बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली. अब महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज एकनाथ शिंदे शिवसेना और ठाकरे परिवार की वजह से हैं. और अब वही लोग पार्टी और नेतृत्व को धोखा और चैलेंज देने का काम कर रहे हैं. जब अपने लोग आपका साथ छोड़ने लगे तो तीसरा तो रोटी सेंकने का काम करेगा ही और मौके का फायदा उठाएगा ही और इस काम को बीजेपी ने बखूबी किया है.
Recent Comments