दुमका (DUMKA) : बड़ी खबर झारखंड की उप राजधानी दुमका से है, जहां जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास मयूराक्षी नदी में चार छात्रों के डूबने की सूचना आ रही है. अब तक एक छात्र का शव बरामद किया गया है. तीन छात्रों की तलाश जारी है.
कल दोपहर घर से निकले थे सभी, देर रात वापस नहीं लौटने पर शुरू हुई तलाश
जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की दोपहर चार दोस्त अपने घरों में यह कह कर निकले थे की सभी मयूराक्षी नदी में स्नान करने जा रहे हैं. शाम होने के बाद जब वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश जारी की. इसी क्रम में आज शुक्रवार को परिजनों ने मयूराक्षी नदी के तट पर छात्रों का कपड़ा देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
एक छात्र का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
कड़ी मशक्कत के बाद सिंघाड़ा पोखरा निवासी कृष्णा सिंह का शव बरामद किया गया, जबकि तीन अन्य छात्रों की तलाश जारी है. जिसमें दो छात्र का नाम आर्यन तथा तीसरे का कृष बताया जा रहा है. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. स्थानीय गोताखोर की मदद से छात्रों की तलाश की जा रही है। तीन दोस्त ए एन कॉलेज का छात्र है, जबकि एक छात्र जिला स्कूल का है.
मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है यह स्थल.
ज्ञात हो की हरिपुर के पास मयूराक्षी नदी का तट शुरू से ही दुमका के युवाओं का पसंदीदा स्थान रहा है. लोग इसे मिनी गोवा के नाम से भी जानते हैं.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments