टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. लोग अपने-अपने तरीके से तिरंगा फहरा कर और मिठाई बांट कर खुशियां मना रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने इस मौके पर महंगाई और भ्रष्टाचार पर विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई कांग्रेस नेता नारेबाजी करते हुए कांग्रेस मुख्यालय से निकले. यह मार्च कांग्रेस मुख्यालय से 30 जनवरी मार्ग पर पहुंचा. 30 जनवरी मार्ग पर ही महात्मा गांधी शहीद हुए थे. यहां पर राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने अपने मार्च को समाप्त किया.
बिना परमिशन के ही कांग्रेस नेताओं ने निकाला मार्च
इस मार्च के लिए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से अनुमति मांगी थी. मगर, पुलिस ने उन्हें मार्च के लिए अनुमति नहीं दी. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने बिना अनुमति के ही मार्च निकाला. हालांकि, जब प्रियंका गांधी से नरेंद्र मोदी से जुड़े कई सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा आज आजादी का शुभ दिन है. आज के दिन राजनीति पर बात नहीं करेंगे. इसके पहले कांग्रेस मुख्यालय में झंडोतोलन किया गया. कांग्रेस मुख्यालय में अंबिका सोनी ने झण्डा फहराया. इस मौके पर गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के साथ कई नेता भी मौजूद थे.
Recent Comments