टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयरपोर्ट पर इतनी तगड़ी सिक्युरिटी होती है कि कोई चाह कर एक पिन भी नहीं ले जा सकता. ऐसे में कस्टम विभाग ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है, जो 45 हैंड गन के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे. कस्टम विभाग की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. कस्टम विभाग ने सभी 45 हैंड गन को जब्त कर लिया है. इनकी कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
पहले भी ले आ चुके हैं गन
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दम्पत्ति ये गन वियतनाम से लेकर लौटे थे. पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार दम्पत्ति ने अपना नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर बताया है. दोनों 10 जुलाई को वियतनाम से लौटे थे. वियतनाम से जगजीत अपने साथ 2 ट्रॉली बैग लेकर आए थे. ये बैग जगजीत को उनके भाई मंजीत ने वियतनाम में ही दिए थे. ये बैग पहुंचाने मंजीत पेरिस से वियतनाम आया था. पूछताछ में पुलिस के सामने आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इससे पहले टर्की से 25 हैंड गन लेकर आ चुके हैं. इसकी कीमत करीब 12.5 लाख रुपए थी.
बेटी भी थी साथ में
गिरफ्तार दम्पत्ति जो हो ची मिन्ह से फ्लाइट लेकर दिल्ली आए थे. इनके बारे में कस्टम विभाग को सूचना मिली थी. जिसके बाद जब ये दम्पत्ति ग्रीन चैनल पार कर एक्जिट गेट पर जा रहे थे, तभी उन्हें रोक लिया गया. उनके साथ उनकी 2 साल की बेटी भी थी. जिसे उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
Recent Comments