टीएनपी डेस्क(TNP DESK): -दिल्ली में रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने का मामला भी तूल पकड़ा हुआ है. इस पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को रोहिंग्या को बसाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. केजरीवाल सरकार के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ है. 'आप' सरकार ने रोहिंग्याओं को लिखित में फ्लैट देने का वादा किया था. केजरीवाल सरकार रोहिंग्याओं को ईडब्ल्यूएस के मकान देना चाहती है. उन्हें यहीं बसाना चाहती है. यह बिल्कुल गलत हो रहा है.

गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में रहने वाले घुसपैठिया रोहिंग्याओं को मुफ्त पानी, बिजली, राशन दिया जाता है. अब फ्लैट भी दिल्ली सरकार देना चाहती है.आप सरकार के मनीष सिसोदिया के बयान पर अनुराग ठाकुर ने पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री डिटेंशन सेंटर क्यों नहीं तैयार कर पाए .

वहीं इससे पहले आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे पूछा है कि केन्द्र सरकार रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसने के मुद्दे पर क्या सोच रखती है. गृह मंत्री को इस मुद्दे पर अपना रुख देश के सामने रखना चाहिए. उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं हैं और उन्हें फ्लैट देने की उनकी कोई योजना नहीं है. वे घुसपैठिए हैं इसलिए उन्हें बसाने की कोई जरूरत नहीं है. इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप लगातार बढ़ता जा रहा है.