टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आपको कोई सांप काट लें तो आप क्या करेंगे, डॉक्टर के पास इलाज कराएंगे. मगर, आपको किस सांप ने काटा है, इसका पता कैसे लगाएंगे. इसके लिए आपको सांपों के बारे में जागरूक होना जरूरी है. क्योंकि बहुत से ऐसे भी सांप होते हैं, जो जहरीले किस्म के नहीं होते, वैसे में डॉक्टर को पता होना चाहिए कि आपको किस सांप ने काटा है. जिससे वह आपका सही तरीके से इलाज कर सके.
बोरे में सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
यूपी के ओरैया जिले में ऐसे ही एक सांप ने एक महिला को काट लिया. परिजनों को पता नहीं चला कि महिला को काटने वाला सांप की प्रजाति कौन सी है. ऐसे में जब महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया तो डॉक्टर ने पूछा कि आपको किस सांप ने काटा है. परिजनों को तो पता था नहीं, इसलिए परिजन सांप को बोरे में बंद कर अस्पताल पहुंचे थे. और जैसे ही डॉक्टर ने पूछा कि किस सांप ने काटा है, परिजनों ने बोरे को डॉक्टर के सामने खोल दिया और बताया कि इसी सांप ने काटा है. फिर क्या था. अस्पताल में ये खबर फैल गई और सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. डॉक्टर ने परिजनों को समझा कर सांप को वापस बोरे में बंद कराया और मरीज का इलाज शुरू किया.
महिला की हालत में सुधार
दरअसल, मामला जिले के दिबियापुर इलाके का है. इलाके में रहने वाली पिंकी देवी को एक सांप ने डस लिया. आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद ये वाकया हुआ. महिला का इलाज चल रहा है और अभी महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Recent Comments