टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में जहां एक तरफ सियासी बवाल मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर अब ईडी यानि कि प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो चुकी है. ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी किया है. इस समन में ईडी ने राउत को 28 जून यानी मंगलवार को पेश होने को कहा है. संजय राउत से ईडी पतरा चाल भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने वाली है.
इसी मामले में ईडी ने 5 अप्रैल को राउत की संपत्ति भी अटैच की थी. इस मामले में संजय राउत का नाम तब आया था जब ईडी ने इस मामले की जांच करते हुए महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था.
बीजेपी 2-3 दिनों के लिए विपक्ष में हैं
बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं. इसके पीछे शिवसेना बीजेपी की साजिश बता रही है. वहीं केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे ने भी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संकेत दिए हैं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि हम अब सिर्फ 2-3 दिनों के लिए विपक्ष में है. गौर करने वाली बात ये है कि जब वो ये बोल रहे थे तो उस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे.
Recent Comments