टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पड़ोसी देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. श्रीलंका में सोमवार से फिर आपातकाल लगा दिया गया.कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने यह आदेश जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि आर्थिक संकट को देखते हुए कानून व्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के लिए 18 जुलाई से आपातकाल लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 जुलाई को तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ भारी बवाल और जनाक्रोश भड़कने पर श्रीलंका में आपातकाल लगाया गया था.गोटाबाया राजपक्षे के श्रीलंका से भागने के बाद विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है. इसके बाद आपातकाल हटा दिया गया था.अब एक सप्ताह में दूसरी बार आपातकाल लगा दिया गया है.

श्रीलंका में पिछले करीब छह महीने से कंगाली छायी हुई है.सरकारी खजाना खाली है.आवश्यक वस्तुओं और ईंधन की भारी किल्लत है.जनता पूर्ववर्ती राजपक्षे सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कई बार सड़क पर उतर चुकी है. पिछले सप्ताह जनता ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था.इसके बाद तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया भूमिगत ह