टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से आज पूरे देश की आंखें नम है. गुरुजी के निधन ने ना सिर्फ झारखंड के अंतिम व्यक्ति को मर्माहत कर दिया है बल्कि लोगों के सिर से गुरुजी का साया भी छीन चुका है. ऐसे में देश सहित राज्य के तमाम राज नेताओं ने गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने लिखा- "झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है. झारखंड में जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तीकरण के लिए उन्होंने दशकों तक संघर्ष किया. अपने सहज व्यक्तित्व और सरल स्वभाव से वे जन-जन से जुड़े. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल सोरेन परिवार और उनके प्रशंसकों व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
ॐ शांति शांति शांति.
इधर राज्य के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मारंडी ने X पर लिखा, "झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो के संरक्षक श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका जाना झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति!"
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक चंपई सोरेन ने भी श्रद्धांजलि देकर लिखा है, "दिशोम गुरू आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से शोकाकुल हूँ. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
यह एक युग का अंत है. झारखंड आंदोलन के दौरान पहाड़ों, जंगलों एवं सुदूरवर्ती गांवों से लेकर विधानसभा तक, आपके साथ बिताये पल याद आ रहे हैं.
गुरु जी, महाजनी प्रथा एवं नशे के खिलाफ आदिवासियों, मूलवासियों तथा शोषित-पीड़ित जनता के संघर्ष को जिस प्रकार आपने दिशा दी, उसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी.
आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. आपके आदर्श एवं विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. झारखंड की आम जनता के हितों को लेकर जो संघर्ष आपने शुरू किया था, वह जीवनपर्यंत जारी रहेगा. 🙏"
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिखा, "झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. हमारा रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक और आत्मीय था. उनका जाना न केवल मेरे लिए, बल्कि झारखंड की राजनीति और सामाजिक चेतना के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति."
गुरुजी को श्रद्धांजली देते पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिखा, "झारखंड आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं.
उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मेरे पितातुल्य रहे हैं. सदैव उनका सानिध्य मुझे मिला. उनके मार्गदर्शन में मुझे उपमुख्यमंत्री के पद पर रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मरांग बूरू पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. मेरे जैसे उनके लाखों प्रशंसकों, उनके समर्थकों, उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."
Recent Comments