टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को एक अज्ञात शख्स ने गोली मार दी है. यह घटना तब हुई जब वो भाषण दे रहे थे. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. गोली लगने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री वहीं गिर पड़े. उनके शरीर से काफी खून बहने लगा. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. अब उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा शिंजो आबे से मिलने Nara Medical University Hospital पहुंचे. इसी अस्पताल में शिंजो आबे को भर्ती किया गया है.
पार्टी के लिए कर रहे थे चुनावी प्रचार
बता दें कि रविवार को उच्च सदन के लिए जापान में चुनाव होने वाला है. इसलिए शिंजो आबे कैम्पिंग कर रहे थे. इसी के तहत वो नारा शहर में भाषण दे रहे थे. भाषण देते हुए वे अचानक नीचे गिर गए. उनके शरीर से खून भी निकल रहा था. वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. मगर, वहीँ कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी है.
दो गोलियां चली
जानकारी के मुताबिक कुल दो गोलियां चली हैं. पुलिस ने जिस संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है, उसके पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है. संदिग्ध का नाम Yamagami Tetsuya है. वह 41 वर्ष का है. बता दें कि शिंजो आबे ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे सबसे ज्यादा दिन तक जापान के प्रधानमंत्री रहने वाले भी नेता रह चुके हैं.
Recent Comments