पटना(PATNA): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत को लेकर चिंतित उनके समर्थकों के लिए अच्छी खबर आई है. एम्स में एडमिट होने के बाद आज सुबह राजद सुप्रीमो पहली बार बेड पर बैठे और उठकर खड़े भी हुए. उनकी पुत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी सेहत में सुधार है. दिल्ली एम्स में भर्ती लालू प्रसाद की हालत में सुधार होता दिख रहा है. तीन दिन बाद उन्होंने गुरुवार को खिचड़ी भी खायी. तेजस्वी यादव ने भी कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. वह सघन चिकित्सीय निगरानी में हैं.एक-दो दिनों में उन्हें सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है.
कहीं हुए हवन, कहीं दुआ के लिए उठे हाथ
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर लोग काफी चिंतित थे. इसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने गुरुवार को पटना के अगम कुआं स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के प्रांगण में हवन-पूजन किया था. वहीं मस्जिदों में उनके लिए दुआएं की गईं. देवघर के बाबाधाम में भी मृत्युजंय जाप भी किया गया था ताकि वह जल्द से जल्द से स्वस्थ हो जाएँ.
राबड़ी और तेजस्वी ने जताया आभार
राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने प्रार्थना करने वाले सभी समर्थकों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. साथ ही कहा कि अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. बता दें कि लालू यादव पटना के पारस अस्पताल में तीन दिन से भर्ती थे, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बुधवार की शाम को दिल्ली एम्स ले जाया गया.
Recent Comments