टीएनपी डेस्क (TNP DESK): महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है, कल सोमवार 18 जुलाई से रोजमर्रा की कई चीजों के दाम बढ़ने जा रहे हैं. ऐसा कुछ नए उत्पादों, कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर GST की दरें बढ़ने के कारण होगा. जीएसटी के बढ़ने की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी की 47वें बैठक में दी है.
बता दें कि अबतक ब्रांडेड और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है, जबकि अनपैक और बिना लेबल वाले सामान कर मुक्त हैं. इस खबर में हम जानते हैं कि कौन सी चीज 18 जुलाई से सस्ती और महंगी होने जा रही है।
ये वस्तुएं होंगी महंगी
- टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क (इस पर 18 जुलाई से 5% जीएसटी लगेगा).
- चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से लिए जाने वाले फीस पर अब 18% जीएसटी लगेगा.
- अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा.
- इसके अलावा एटलस सहित मैप और चार्ज पर अब 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा.
- होटलों के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराए वाले रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था.
- एलईडी लाइट्स, एलईडी लैंप पर 18 फीसदी जीएसटी लेगा जो पहले नहीं लगता था.
- ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक-सर्वर्स आदि पर पहले 12 फीसदी जीएसटी लगता था, जो अब 18 फीसदी की दर से लगेगा.
ये वस्तुएं होंगी सस्ती
- 18 जुलाई से रोपवे के जरिए यात्रियों और सामानों को लेकर आना-जाना सस्ता हो जाएगा, क्योंकि इस पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.
- स्प्लिंट्स और अन्य फ्रैक्चर उपकरण, शरीर के कृत्रिम अंग, बॉडी इंप्लाट्स, इंट्रा ओक्यूलर लेंस पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
- इंधन की लागत से माल ढुलाई करने वाले ऑपरेटरों के किराए पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत हो जाएगा.
- डिफेंस फोर्सेज के लिए इंपोर्ट की जाने वाली कुछ खास वस्तुओं पर IGST लागू नहीं होगी.
Recent Comments