टीएनपी डेस्क (TNP DESK):  हिमाचल प्रदेश से बहुत ही दर्दनाक खबर आ रही है.  कुल्लू जिले के शैंशर में यह बड़ा हादसा हुआ है. जांगला गांव के पास अनियंत्रित होकर एक बस सैंज घाटी की खाई में 200 मीटर नीचे गिर गई. घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है.  बस में स्कूली बच्चे के अलावा दूसरी सवारी भी थी. बस में लगभग 40 लोग सवार थे. हादसे में स्कूली बच्चों समेत 12 लोगों की जान चली गई है. इसकी पुष्टि हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की है. बताया कि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बुरी तरह बस में फंसे शव