टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वायुसेना ने अग्निपथ के तहत भर्ती के लिए 24 जून 2022 से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया था, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 05 जुलाई 2022 रखी गई थी. इस रजिस्ट्रेशन के लिए रिकार्ड 7,49,899 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया  है. इसकी जानकारी खुद वायुसेना ने ट्वीट कर दी. आपको बता दें कि आज तक किसी भी रिक्रूटमेंट के लिए अधिकतम आवेदन 6,31,528 दर्ज किया गया है. ये अपने आप में एक मिसाल है.

विरोध के बीच चालू हुई थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अग्निपथ स्कीम की घोषणा के बाद से ही देशभर में विरोध शुरू हो गया था. इस विरोध के बीच ही वायुसेना ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसका विरोध भी काफी हुआ था. आपको ये भी बता दें कि वायुसेना के अलावा थल सेना ने भी अग्निवीर भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और नेवी में भी अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं.

ये भी पढें:

BIG BREAKING: मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की पुत्री का निधन, शोक में डूबा परिवार

क्या है अग्निपथ स्कीम

अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं को 4 सालों की नौकरी दी जाएगी. चार साल के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीर को सेना में रखा जाएगा बाकी 75 प्रतिशत को सेना से निकाल दिया जाएगा. बता दें कि नौकरी के दौरान प्रत्येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी दी जाएगी.

रिपोर्ट: विशाल कुमार