टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शादी में अनोखे डांस वीडियो तो जमकर वायरल होता है. कभी दूल्हा जमकर मस्ती करता दिखाई देता है तो कभी बाराती शादी में चार चांद लगा देते हैं. वहीं हाल ही में दूल्हा दुल्हन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन के अनोखे अंदाज ने बारातियों के होश उड़ा दिये हैं. जी हां, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने मन की बात अपने पति से किस अनोखे अंदाज में मनवा रही है. वहीं सभी दोस्तों और बारातियों के बीच दूल्हा भी अपने होने वाली पत्नी की इच्छा मानने से इंकार नहीं कर पाता है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन सही मौका देखते ही अपने होने वाले पति से वरमाला के तुरंत बाद ही कॉन्ट्रैक्ट पेपर साइन करवा लेती है. इस दौरान बारातियों और दोस्तों को देख दूल्हा उदास मन से पेपर साइन कर देता है. इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर जो लिखा है उसे सुन आपको भी दुल्हन का ये अंदाज काफी क्यूट लगेगा.
दुल्हन की आठ शर्त
पहली शर्त महीने में सिर्फ एक ही पिज्जा खाना होगा
दूसरी घर के खाने को हमेशा हां कहना है.
तीसरी हर दिन साड़ी पहनूंगी
चौथी लेट लाइट पार्टी कर सकते हो लेकिन सिर्फ मेरे साथ,
पांचवी रोजाना जिम जाना है.
छठवीं संडे का ब्रेकफास्ट तुमको बनाना होगा.
सातवीं हर पार्टी में अच्छी फोटो क्लिक करना ही होगा.
आखरी आठवीं हर 15 दिन बाद शॉपिंग पर ले जाना होगा.
इस वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट को देख फैन्स इस वीडियो पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है ये नया था. अब पहले ही पेपर साइन करवा लो, तो वहीं दूसरे फैन ने कहा कुछ शर्तें तो सही हैं, लेकिन कुछ बेहद खराब हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा अच्छा है पहले ही साइन करवा लिया वरना पति तो बाद में अपनी बात से पलट जाते हैं.
Recent Comments