टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में बड़ा बस एक्सीडेंट हुआ. मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम के फ्रिसलान गांव के चंदनवाड़ी इलाके में ITBP जवानों से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं, बड़ी संख्या में जवान घायल हुए हैं. घायल सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्रेक फेल हुआ और हो गया हादसा
मिली जानकारी के अनुसार बस का ब्रेक फेल हो गया था. इसलिए बस खाई में गिर गई. सभी जवान आमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर थे और वापस लौट रहे थें. बस में कुल 39 जवान सवार थे. जिसमें ITBP के 37 और 2 जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया.
Recent Comments