छपरा(CHHAPRA): गृह मंत्री अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली में आयोजित उनके जयंती समारोह के दौरान उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. अमित शाह के साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जेपी की प्रतिमा सिताबदियारा में स्थापित हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार के कैबिनेट के अंदर एक प्रस्ताव दिया था, जो जेपी की जयंती के दिन पूरा हुआ. अमित शाह ने मंच से भारत माता के जयकारे लगाये. उन्होंने कहा कि आपातकाल के खिलाफ जेपी ने आंदोलन किया. जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया और संपूर्ण क्रांति के नारे को पूरा करने का काम पीएम मोदी ने किया है.
“जेपी के आंदोलन से उपजे नेता आज कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं”
अमित शाह ने कहा कि जेपी के आंदोलन से उपजे नेता आज कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यह जय प्रकाश का बताया मार्ग है. आज पांच-पांच बार सत्ता के लिए पाला बदलने वाले मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं. जनता को ऐसी सरकार चाहिए या जेपी के सिद्धांतो पर चलने वाली भाजपा वाली सरकार चाहिए. अमित शाह ने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाने का काम पीएम मोदी ने किया.
उन्होंने कहा कि सिताबदियारा से ऐसा आंदोलन जेपी ने शुरू किया, जिसने देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार की स्थापना की. उन्होंने कहा कि जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियो ने देश में इमरजेंसी डालने का काम किया, तब जयप्रकाश नारायण ने उसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है. उन्होंने समाजवाद की विचारधारा और जाति विहीन समाज की रचना की कल्पना लेकर अनेकों परिकल्पनाएं कीं.
“बिहार में सत्ता का हो चुका है अपराधीकरण”
समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल उठाया और कहा कि बिहार में सत्ता का अपराधीकरण हो चुका है. भ्रष्टाचार और अपराध की चक्की में पूरा बिहार पीस रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को फैसला लेना होगा कि बिहार को कैसे अपराध मुक्त बनाकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाए.
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, सांसद राधा मोहन सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे.
Recent Comments