टीएनपी डेस्क - भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमला करने वाले आतंकवादियों को 98 दिनों के बाद मार गिराया. इस पर पाकिस्तान में रोना धोना जारी है. पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि भारत ऑपरेशन महादेव के तहत निर्दोष और मासूम पाकिस्तानी युवकों को मार रहा है. पहलगाम हमले में आतंकी गुट के सरगना हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह को मार गिराया गया है.
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था सुलेमान
मालूम हो कि पपाकिस्तानी आतंकवादी पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या धर्म पूछ कर की थी. इसका मुख्य सरगना सुलेमान शाह था. श्रीनगर के बाहरी इलाके में लश्करे तैयबा का सदस्य सुलेमान शाह को घेर कर लंबी मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया. वह पाकिस्तान सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप का कमांडो रह चुका है.
पाकिस्तानी मीडिया में रोना- धोना जारी
पाकिस्तानी मीडिया इस ऑपरेशन के संबंध में यह लिख रहा है और बता रहा है कि ऑपरेशन महादेव के तहत भारत निर्दोष पाकिस्तानी युवकों को हिरासत में लेकर मार रहा है. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर ये मासूम हैं तो ये भारत में क्या कर रहे थे. इनके पास ना तो वीजा पासपोर्ट है तो फिर यह कश्मीर में जंगलों में हथियार के साथ क्यों छुपे- छुपे घूम रहे हैं. इनके पास से सेटेलाइट फोन और हथियार बड़ी मात्रा में बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ वाली जगह से सेना ने एक M4 कार्बाइन राइफल, दो एक के 47 राइफल और अन्य गोला बारूद बरामद किए हैं.
उधर पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद चौधरी शरीफ ने दावा किया है कि भारत की जेलों में 723 पाकिस्तानी नागरिक बंद हैं. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि ये सीमा पार कर भारत कैसे पहुंचे. डॉन ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के हवाले से यह लिखा है कि हिरासत में लिए गए इन लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर किया जा सकता है. वहीं पाकिस्तान के मीडिया हाउस जिओ न्यूज़ में दावा किया कि मुठभेड़ की थ्योरी को साबित करने के लिए भारतीय एजेंसियों ने आतंकवादियों की तस्वीर और हथियार पहले ही जारी कर दिए थे. मोटे तौर पर यह देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में सभी टीवी चैनल एक ही बात कह रहे हैं कि मासूम पाकिस्तानी युवकों को भारतीय सेना एनकाउंटर के नाम पर आतंकवादी बताकर मार रही है. पर, यह कोई चैनल नहीं कह रहा है कि यह भारत में कैसे प्रवेश किया .
Recent Comments