टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार की रात जोरदार धमाका हुआ. धमाका उस वक्त हुआ जब नमाज पढ़ी जा रही थी. मस्जिद में हुए धमाके से बड़ा नुकसान हुआ है. इस धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई. इसमें 5 बच्चे शामिल हैं. 40 लोगों के जख्मी होने की सूचना है.
अफगानिस्तान की अपराध अन्वेषण शाखा के अधिकारी ने बताया कि इस तरह के धमाके में जो साक्ष्य मिल रहे हैं उसे साफ पता चल रहा है कि घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. पिछले 10 दिनों में कुछ अन्य धमाके भी हुए हैं. मालूम हो कि अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है. लगभग 1 साल से यहां तालिबान का शासन है. धमाके के बाद शासन की ओर से अपराध अनुसंधान विभाग हमलावर की पहचान में लगा हुआ है. मस्जिद में इस धमाके कि कई देशों ने निंदा की है. तालिबान शासन के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान देश में अशांति पैदा करना चाहता है.
Recent Comments