टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को उत्तर 24 परगना के बारासात के शासन थानांतर्गत खारीबारी इलाके से बीती रात हिरासत में लिया गया था, जिन्हें लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा आरंभिक पूछताछ में इनके कुख्यात आतंकी संगठन 'अलकायदा' से जुड़े होने की पुष्टि हुई है.

पकड़े गए लोगों में एक की पहचान दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर निवासी 35 वर्षीय अब्दुल रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह के तौर पर हुई है. जबकि दूसरे की पहचान हुगली जिले के आरामबाग थानांतर्गत समता गांव निवासी 32 वर्षीय काजी एहसानुल्लाह उर्फ हसन के तौर पर हुई है. वह इन दिनों कोलकाता के तोपसिया थानां के चोबग्गा के पंचाननग्राम में मदीना मस्जिद के पास रहता है.

भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के संगठन से संपर्क रखने को लेकर मिले दस्तावेज  

एसटीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन्हें बुधवार रात हिरासत में लिया गया और लगातार पूछताछ के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के संगठन से संपर्क रखने को लेकर दस्तावेज मिले हैं. इनका आतंकी वारदातों को अंजाम देने का इरादा था.इन दोनों के अतिरिक्त 17 अन्य अलकायदा आतंकियों के क्षेत्र में होने की सूचना है.

एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना 

इन दोनों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के साथ-साथ अन्य गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. दोनों से इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ चल रही है.एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. तथ्यों के आधार पर एसटीएफ आगे और जगह पर छापेमारी करेगी.